विश्व पर्यावरण दिवस पर विवि परिसर में शल्यक्रिया विभाग, आर. डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से भौतिक अध्ययन शाला के पास नवनिर्मित सुश्रुत वाटिका में पौधरोपण किया। संस्था अध्यक्ष अजय भातखंडे ने बताया कि इस वर्ष समिति ने 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया….
