• 987654321
  • email@gmail.com
  • Ujjain (M.P.)
पौधारोपण
1100 पौधे लगाएंगे, वृक्षमित्र सेवा समिति पौधों की करेगी देखरेख

1100 पौधे लगाएंगे, वृक्षमित्र सेवा समिति पौधों की करेगी देखरेख

विश्व पर्यावरण दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय ने स्कूल आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी परिसर में पौधे रोप सतत प्राणवायु अभियान शुरू किया। अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। उन्होंने नीम, बरगद, पीपल की त्रिवेणी और कुछ फलदार पौधे रोपे। दिनभर में विभिन्ना स्थानों पर 150 से ज्यादा पौधे रोपे। अजय भातखंडे, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, स्कूल आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी के डायरेक्टर डा. गणपत अहिरवार, डा. कमलेश दशोरा, डा. डीडी बेदिया, प्रवीण साठे, यूथ होस्टल एसोसिएशन के दिलीप चौहान, निर्दोष निर्भय, राजेश चौहान, अनिता गौड़, प्रीति साठे, गोपाल महाकाल, खेमजी चंदन, मिलिंद लेले, आशुतोष पंडित, अमिताभ पंडित, श्रीकांत जोशी, डा. मुकेश वाणी, सचिन सिरोलिया, दीपक शाहपुरकर आदि उपस्थित थे।