• 987654321
  • email@gmail.com
  • Ujjain (M.P.)
पौधारोपण
विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पौधे रोप सतत प्राणवायु अभियान शुरू

विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पौधे रोप सतत प्राणवायु अभियान शुरू

 

उज्जैन । विश्व पर्यावरण दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय ने स्कूल आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी परिसर में पौधे रोप सतत प्राणवायु अभियान शुरू किया। अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। उन्होंने नीम, बरगद, पीपल की त्रिवेणी और कुछ फलदार पौधे रोपे। दिनभर में विभिन्न स्थानों पर 150 से ज्यादा पौधे रोपे। अजय भातखंडे, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, स्कूल आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी के डायरेक्टर डा. गणपत अहिरवार, डा. कमलेश दशोरा, डा. डीडी बेदिया, प्रवीण साठे, यूथ होस्टल एसोसिएशन के दिलीप चौहान, निर्दोष निर्भय, राजेश चौहान, अनिता गौड़, प्रीति साठे, गोपाल महाकाल, खेमजी चंदन, मिलिंद लेले, आशुतोष पंडित, अमिताभ पंडित, श्रीकांत जोशी, डा. मुकेश वाणी, सचिन सिरोलिया, दीपक शाहपुरकर आदि उपस्थित थे।

उपहार में पौधे देने के लिए घर में बनाएं रोपिणीः पर्यावरण दिवस पर बसंत विहार कालोनी स्थित श्री राम मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रमुख डा.प्रणव पंड्या का वीडियो संदेश सुनाया गया। डा.पंड्या ने पर्यावरण की रक्षा के लिए किसी भी कार्यक्रम में अपने परिचितों को उपहार में पौधे देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पौधे तैयार करने के लिए प्रत्येक घर में रोपिणी बनाना चाहिए। पर्यावरण शुद्धि के लिए कॉलोनी के 24 घरों में गायत्री यज्ञ भी किया गया।

डाेसीआइ कब्रिस्तान में पाैधाराेपणः प्रोजेक्ट राइस के सानिध्य में उज्जैन पीआरओ कमेटी द्वारा जानसापुरा स्थित डोसीआइ कब्रिस्तान में पौधारोपण के तहत 50 पौधे रौपे गए। इस अवसर पर आमिल शेख मुस्तफा भाई गोधरावाला, अब्दुल कादिर वीरी, आमिल शेख शब्बीर लूणावडावाला, डा. शेख वकार, उज्जैन बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी आदि उपस्थित थे।

नगर निगम ने रोपे 600 से ज्यादा पौधेः नगर निगम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चरक भवन के हर्बल गार्डन में 150, पुलिस लाइन में 25, बसंत विहार कालोनी में 15 मयूर वन में 100, अटल उद्यान में 50 पौधे रोपे। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया। कुछ स्थानों पर अपर आयुक्त आदित्य नागर मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।